तो निम्नलिखित बातों का ध्यान रखें ।
सामाजिक सरोकारों की शृंखला में रक्तदान शिविरों के आयोजन का सफर अनवरत जारी हैं ।
Compatible Blood Type Donors | ||
---|---|---|
Blood Type | Donate Blood To | Receive Blood From |
A+ | A+ AB+ | A+ A- O+ O- |
O+ | O+ A+ B+ AB+ | O+ O- |
B+ | B+ AB+ | B+ B- O+ O- |
AB+ | AB+ | Everyone |
A- | A+ A- AB+ AB- | A- O- |
O- | Everyone | O- |
B- | B+ B- AB+ AB- | B- O- |
AB- | AB+ AB- | AB- A- B- O- |
रक्तदान करने के लिए सही उम्र क्या है?
रक्तदान करने के लिए कौन पात्र हैं?
मैं एक महिला हूँ, क्या मैं रक्तदान कर सकती हूँ?
मेरा चिकित्सक से इलाज चल रहा है, क्या मैं रक्तदान कर सकता/सकती हूँ?
मुझे रक्तदान अथवा रक्तदान शिविर में किसी प्रकार की समस्या हो तो किससे संपर्क करें?
मनुष्य की शरीर में दौड़ता खून जीवन के स्पन्दन को सतत बनाए हुए है। किसी भी आपातकाल या चिकित्सीय परिस्थितियों में रक्त की आवश्यकता को हम लोग कई वर्षों से महसूस कर रहे हैं। जब भी रक्त की त्वरित आवश्यकता हो और रक्त अनुपलब्ध हो तो ऐसे में एक पूरे परिवार व समाज की खुशियों पर वज्रपात होता है।
हमारी फॉउंडेशन ने पिछले 20 वर्षों में 18000 से अधिक यूनिट्स ब्लड विभिन्न कैम्प्स के माध्यम से इकट्ठा कर अस्पतालों तक पहुँचाया है। मैं विभिन्न रक्तदाताओं का हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ कि हर अवसर आगे आकर उन्होंने कई बार रक्तदान कर स्वयं एक उदाहरण पेश किया है तथा अन्य साथियों को भी प्रेरित किया है।
'रक्तशाला' के नाम से अभिहित व गुरुदेव श्री श्री रविशंकर ब्लड डोनेशन सेन्टर के नाम से स्थापित यह सेन्टर देश का एक अनूठा सेन्टर होगा जो सभी प्रकार की तकनीकी व संसाधनगत सुविधाओं से सम्पन्न है। यह सेन्टर ब्लड डोनेटर्स व ब्लड डोनेशन कैम्प्स को निःशुल्क आयोजित करने के लिए एक आदर्श सेन्टर है।
यह सेन्टर युवाओं को रक्तदान के लिए प्रेरित करेगा तथा ब्लड डोनेशन कैम्प्स को आयोजित करने वाले आयोजकों के लिए कई प्रकार की चुनौतियों को कम करेगा। हमने यह प्रयास किया है कि अत्याधुनिक फीचर्स से युक्त एप से रक्तशाला के समस्त कार्यों का प्रबन्धन किया जाएगा। इस अनूठी पहल में मैं सभी रक्तदाताओं व सेवाभाव से जुड़े सभी कार्यकर्ताओं का हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ।
डॉ निर्मल गहलोत
अध्यक्ष
निर्मल गहलोत चेरिटेबल फाउंडेशन
Near Swami Car Decor, Geeta Bhawan, 3rd Chopasani Road, Jodhpur, Rajasthan 342003